मंत्री को बिन बताए आरसीडीएफ एमडी ने बदले सरस डेयरी संघ में लगे 13 अफसर

राजस्थान काे ऑपरेटिव डेयरी फेडरेशन (आरसीडीएफ) में 10 दिन पहले हुए डेयरी संघों में लगे एमडी और मैनेजरों के तबादलों का विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। पहले ताे आरसीडीएफ एमडी ने प्रतिबंध हाेने के बाद 13 सरस डेयरी एमडी- मैनेजर के तबादले कर दिए। अब गोपालन मंत्री प्रमाेद जैन भाया ने बिना जानकारी में लाए तबादला करने की शिकायत सीएम काे करके नया मुद्दा छेड़ दिया है।


मंत्री ने सीएमओ में शिकायत की है कि आरसीडीएफ की ओर से 4 एवं 6 फरवरी काे किए तबादले मेरी बिना जानकारी के किए हैं। शिकायत के बाद सीएम ने पूरे मामले की जांच के लिए अफसरों काे आदेश दिए हैं। हालांकि अभी तक स्पष्ट नहीं हाे पाया है कि तबादले किस स्तर से किए गए हैं।


गो-पालन मंत्री प्रमाेद जैन भाया- कुछ दिन पहले हुए डेयरी संघाें के एमडी के तबादलों की मुझे काेई जानकारी नहीं थी। मुझे ताे कुछ मंत्रियों के शिकायत के बाद पता चला था। वैसे डेयरी संघाें में हाेने वाले तबादलों की फाइल मेरे पास आती भी नहीं।


 


आरसीडीएफ के एमडी कन्हैयालाल स्वामी- डेयरी संघाें में 10 दिन पहले बदले एमडी की फाइल मैंने मंत्री के पास नहीं भेजी। तबादले किस स्तर पर हुए इस बारे मैं नहीं बता सकता। 


यूं उठा सरस डेयरी एमडी के तबादलों का मुद्दा 
सीएम गहलोत ने 20 फरवरी काे पेश हाेने वाले बजट के सुझाव के लिए 8 फरवरी काे पशुपालकों और किसानों काे राहत के सुझाव संबंधित बैठक रखी थी। इसमें कृषि एवं पशुपालन मंत्री लालचंद कटारिया, गोपालन मंत्री प्रमाेद जैन भाया, सहकारिता मंत्री परसादी लाल मीणा सहित कुछ डेयरी चेयरमैन और पशुपालक भी बुलाए थे। इसमें दाे मंत्रियों ने सरस डेयरी संघाें में हुए तबादलों पर गोपालन मंत्री प्रमाेद जैन भाया के सामने आपत्ति जाहिर की कि कुछ डेयरी एमडी ताे मार्च में सेवानिवृत्त हाे रहे हैं, फिर भी आपने क्यों बदल दिए?


इस पर भाया ने कहा कि मुझे ताे तबादलों के बारे में काेई जानकारी नहीं है। मंत्री के इस वाक्य काे सुनकर बैठक में उपस्थित अन्य मंत्री और डेयरी चेयरमैन भी अचंभित रह गए। भाया ने बैठक में ही सीएम काे शिकायत की। इसके बाद सीएम ने तबादलों पर रिपोर्ट लेकर कार्रवाई करने निर्देश दिए थे।


Image result for rdfc